Fundraiser Ended! This fundraiser ended on November 12, 2019
अन्नदान महादान। एक प्रयास। एक थाली खुशियों वाली। 151थाली प्रत्येक दिन गरीब को भोजन। निशुल्क।151 दिन लगातार।
प्रिय मित्र आदरणीय महानुभव अन्नदान महादान एक प्रयास। हमारी सेवा भावना संकल्प है कि ।प्रतिदिन151 जरूरतमंद लोगो भूखे असहाय लाचार बीमार बच्चे बुजुर्ग की निशुल्क निस्वार्थ प्रतिदिन एक समय पर एक बार पोस्टिक भोजन प्रदान करा सके उन लोगों तक जा कर। प्रथम151दिनों तक नियमित। यही हम प्रयास कर रहे हैं हम कोई संस्था नहीं है बस आपके सहयोग से हमारी मन की सेवा भावना सार्थक हो सकती हैं ।हमारी प्रथम प्रयास है जिसमें साथ है हमारे भाई मित्र गण। इसे सफल बनाएं सहयोग करें । आगे आए हांथ बढ़ाएं भूखे को खाना खिलाए धर्म संचित करें। हमारे शहर के आस-पास झुग्गी झोपड़ी में कुछ ऐसे बच्चे हैं जिन्हें सुबा नाश्ता नहीं मिलती। ओह स्कूल नहीं जा पाते अपनी भूख मिटाने के लिए। होटल या ब्दुआ मजुरी करके पेट भरने में उनके समय गुजर जाति है ।ओह स्कूल नहीं जा पाते। सड़कों चौराहे प्लेटफार्म पर भूखे लाचार एवं कुछ छोटे बच्चे बुजुर्ग भूख मिटाने के लिए दिन-रात हर किसी दयालु से कुछ पेट भरने का इच्छा रखते हैं। ना जाने कितनी अयेसे है। आने वाली सर्दी की रातों में बिना भोजन के रहते हैं और प्राण चली जाती है ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सेवा भावना है ।समाज हम नहीं है।समाज में हम रहते है। इसमें हमारी यथार्थ सहयोग करे।धन्यवाद। हमारी मार्गदर्शन कराएं।अन्न दान महादान एक प्रयास। आप की स्रोत से ही ये पर्मभ होगी । महान दान दाताओं दान करें यकीनन आप बहुत गौरवान्वित महसूस करेंगे आप महान है । एक हात दान के लिऐ बड़ाए। आप जो दान करेंगे किसी की पेट भरने की भोजन मिलेगी आपसे। आप किसी को सुकुन दे सकते है।आप पूर्ण हैं ।क्या आप जानते हैं आप अपने लिए कुछ भी ना हो। पर आप किसी भूखे को भोजन कराते हैं तो उनके लिए आप सब कुछ है। किसी भूखे को अच्छा भोजन मिलजाए तो उनकी दिवाली से कम नहीं होती। दानबिर बने ।आखरी 0 भी दान कर सकते हैं।अन्न दान महादान। एक थाली खुशियों वाली। आप के सहयोग के लिए हम आशा बादी है। कुछ खुशियां बाते ।दान करे। हम आप के सहयोग से सेवा भावना में सार्थक होंगे। हमारी सेबा आपके सहयोग। एक थाली खुशियों वाली ।एक दिन में 151 जरूरतमंदों को भोजन एक थाली 6 ps रोटी सब्ज़ी, कुछ फ्ल इत्यादी। एक थाली 24 रुपया। दान करे। एक दिन का 151 थाली 3.662 रूपया एक महीना 4.530 थाली 108.720 रूपया। अन्तिम4 महीनतक 18.120 थाली 434.880 रुपया। हम एाएकप्रयास कर रहे है सफल बनाने में सहयोग करें।आप की इच्छा ।जय गुरु।
Here's a quick update
{{#data}}{{{update_title}}}
No updates yet
{{/data}}No comments yet
{{/data}}